Breaking NewsFeaturedJamshedpur News

जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो एवं जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सह मंत्री बन्ना गुप्ता जनहित के मुद्दे पर होंगे गंभीर ?

जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो  एवं झारखंड सरकार के मंत्री  बन्ना गुप्ता, सोनारी स्थित दिलीप टेक्सटाइल के समीप  एवं एवं राजस्थान भवन के ठीक सामने स्थित शौचालय को गंदगी मुक्त करने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहे हैं ,  जो चर्चा का विषय हैl स्थानीय लोगों की माने तो विद्युत वरण महतो, शौचालय के सामने स्थित दिलीप टेक्सटाइल में अक्सर आते जाते रहते हैं इसके बावजूद इस शौचालय की स्वच्छता एवं जीर्णोद्धार पर मौन है l स्थानीय विधायक  बन्ना गुप्ता ,जो झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं, इस क्षेत्र के  प्रतिनिधि हैं, उन्होंने भी शौचालय का स्वच्छता एवं जीर्णोद्धार के लिए कोई पहल नहीं किया l

स्थानीय लोग बताते हैं कि इस नरक सा प्रतीत होने वाला शौचालय का प्रयोग प्रतिदिन लगभग 1000-1500 लोग   मजबूरी में करते हैं,  स्थानीय लोगों की मानें तो  इस शौचालय का प्रयोग  करने से  बीमारी बढ़ने की संभावना है ,पर स्थानीय सांसद एवं विधायक का ध्यान जन सुविधा पर आकृष्ट नहीं हो पा रहा है l Jusco प्रबंधन एवं अन्य भी स्थानीय लोगों  की इस समस्या पर कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं राहत नहीं दे पा रही हैl

Share on Social Media