

जमशेदपुर के कई इलाकों में मजदूर जान जोखिम में डालकर बहुमंजिला इमारत का निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं.भवन निर्माताओं द्वारा इन मजदूरों को ना तो सेफ्टी बेल्ट उपलब्ध कराया जाता है और ना ही श्रम विभाग के अधिकारी मजदूरों के हित पर तत्पर दिखते हैं.पैसे के खेल में सब अपना अपना उल्लू सीधा करने पर लगे हुए हैं.यह फोटो भालुबासा बाबू लाइन स्थित होल्डिंग नंबर 3 की है जहां पर मजदूर 7 तल्ले भवन पर बिना सेफ्टी बेल्ट के कार्य कर रहे हैं.

