

रांची। झारखंड में कोरोना का संक्रमण रफ्तार में है। वहीं, हर दिन कई संक्रमित मरीजों की मौत भी हो रही है। यह सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। रविवार को जहां चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई, वहीं 553 नए मरीज मिले। राहत की बात यह कि रांची के 67 मरीजों सहित 183 मरीज स्वस्थ भी हुए। राज्य में पहली बार कोरोना से एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई।


जैप टू में तैनात ये सब इंस्पेक्टर बिहार के आरा के रहने वाले थे। इनके अलावा रविवार को रांची के इटकी के एक युवक, कोडरमा के 85 वर्षीय वृद्ध, जमशेदपुर की 68 वर्षीय महिला व एक बिहार के औरंगाबाद के युवक की भी मौत हो गई। इनमें चार की मौत रांची में व एक की मौत जमशेदपुर में हुई है। ये सभी पहले से ही कई बीमारियों से जूझ रहे थे। जैप टू में तैनात इंस्पेक्टर को कई दिनों से सर्दी, खांसी, बुखार व अन्य परेशानी थी। इन लक्षणों की अनदेखी उन्हें भारी पड़ी। रविवार को हुई पांच लोगों की मौत के बाद राज्य में अब कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा 102 पर पहुंच गया है।