Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Tata Steel में Cost Cutting जारी, अब वेंडर्स और उसके कर्मचारियों पर बढ़ेगी सख्ती, MD नरेंद्रन ने सुनाया फरमान

  • एमडी ने सारे लोकेशन के पदाधिकारियों को दिया आदेश, वेंडर्स पर होने वाले खर्च को करें कम

Jamshedpur.चीन द्वारा भारत में स्टील के सस्ते में डंपिंग करने के बाद उभरे हालात के बाद टाटा स्टील नित्य नये कदम उठा रही है. इस कड़ी में टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने सारे प्लांट के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर साफ कर दिया है कि सारे लोकेशन में वेंडर्स पर होने वाले खर्च को कम करें. वेंडर्स की संख्या भी अधिक है और उसके कर्मचारी भी ज्यादा ही बहाल हो रहे हैं. ऐसे में कांट्रैक्ट कर्मचारियों को भी कम करने को कहा गया है. इसके अलावा जो आर्डर दिये जा रहे हैं, उसकी क्रॉस चेकिंग जरूरी है, ताकि जो माल मंगाया जा रहा है, वह बर्बाद ना हो और सारे सामान का इस्तेमाल हो सके.

रियूज करने के लिए भी संभावनाओं को तलाश़ने को कहा गया है. एमडी के स्तर पर वीपी और अन्य पदाधिकारियों की एक टास्क फोर्स भी बना दी गयी है, जो लेजी कैपिटल (वैसे राजस्व, जो स्क्रैप या अन्य तरीके से पड़े हुए है) उसको एक साथ करके राशि को जमा करा सके. इसके अलावा सामानों के रख-रखाव पर भी ध्यान देने को कहा गया है. एमडी के स्तर पर रोजाना इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है. सारे वीपी को इसके लिए काम पर लगाया गया है और डेली रिपोर्टिंग करने को कहा गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now