जमशेदपुर : टाटा स्टील के सीआरएम में कार्यरत एनएस ग्रेड कर्मचारी नरेश प्रसाद (32 वर्ष) की मौत हो गई है. नरेश आरआर बे एंट्री पर क्रेन नंबर 44 में कार्यरत थे।. प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेश को क्वाइल शिफ्टिंग का काम दिया गया था. सुबह चार बजे जब वे अपने क्रेन के केबिन में चढ़ने के लिए गए तो काफी देर तक वे गायब रहे. साथी कर्मचारियों ने उनके वाकी-टॉकी पर संपर्क किया लेकिन उन्होंने न्हों कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद उन्हें खोजना शुरू किया गया.
कुछ देर बाद वे ट्राली की तरफ से क्रेन पर गिरे हुए पाए गए. इसके बाद साथी कर्मचारियों ने उन्हें तत्काल एंबुलेंस की मदद से टीएमएच पहुंचाया वहां डाक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. नरेश लगभग तीन साल पहले ही टाटा स्टील ज्वाइन किया था और एनएस-3 ग्रेड पर कार्यरत थे. कंपनी प्रबंधन का मानना है कि संभवत: लड़खड़ा कर गिरने के कारण नरेश की मौत हुई है.