Breaking NewsCrime NewsJamshedpur NewsSlider

Jamshedpur Crime Review: SSP ने सभी थाना प्रभारी को नियमित एंटी क्राइम चेकिंग करने का दिया निर्देश, कहा-डायल 112 की शिकायत पर15 मिनट के अंदर कार्रवाई करें

Jamshedpur. जिला समाहरणालय में शनिवार को आयोजित मासिक अपराध समीक्षा के दौरान एसएसपी किशोर कौशल ने हर हाल में अपराध रोकने का निर्देश दिया. एसएसपी ने कहा कि वाहन चोरी, छिनतई, चोरी और मादक पदार्थ की तस्करी के लिये डीएसपी स्तर पर टीम का गठन किया गया है. सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में ड्रग्स पैडलर के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. वही, सड़क सुरक्षा को लेकर सड़क दुर्घटना की जानकारी दो दिनों के अंदर आईआरएडी व ईडीएआर एप्प पर अपलोड करेंगे.

इसके अलावा सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में समय व स्थल बदल कर एंटी क्राइम चेकिंग करेंगे. मादक पदार्थ तस्करी के मामले में आरोपियों के खिलाफ निगरानी प्रस्ताव खोले.पोक्सो एक्ट से संबंधित सभी काण्डों को 60 दिन के अन्दर निष्पादित करना सुनिश्चित करेंगे. पिकनिक स्पॉट पर शराब सेवन करते पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. वहां की सुरक्षा व्यवस्था थानेदार सुनिश्चित करेंगे. कारण की वर्ष के अंत और नये वर्ष के शुरुआत में लोग पिकनिक स्पॉट पर जुटते हैं. एैसे में पिकनिक मनाने पहुंचे लोगों के साथ कोई दुर्व्यवहार ना हो इसका ख्याल रखा जायेगा.

बैठक के पश्चात एसएसपी किशोर कौशल ने विधानसभा चुनाव में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष,ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग समेत सभी डीएसपी व थाना प्रभारी मौजूद थे.
थानेदार हर दिन करेंगे टास्किंग, डीजे पर भी सख्ती
एसएसपी किशोर कौशल ने निर्देश दिया कि हर दिन थाना प्रभारी सुबह में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर टास्किंग करेंगे. ताकि काम तत्परता से किया जा सके. इसके अलावा शाम में समीक्षा भी करेंगे. रात 10 बजे के बाद तेज आवाज में बाजा ना बजे इसके लिये मैरेज हॉल व डीजे संचालक के साथ बैठक सुनिश्चित करेंगे. पासपोर्ट सत्यापन पांच दिन के अन्दर पूर्ण कर पोर्टल में अपलोड करेंगे. वहीं पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर आवेदनकर्ता को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं करेंगे. डायल 112 पर मिलने वाली शिकायत पर 15 मिनट के अंदर कार्रवाई करेंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now