FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

Procession of Dahre Tusu: डिमना चौक से लेकर साकची चौक तक आज निकलेगी डहरे टुसू की शोभायात्रा, एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद

Jamshedpur. रविवार को डिमना चौक से लेकर साकची चौक तक भव्य डहरे टुसू शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसमें शहर के आसपास के विभिन्न गांव व बस्ती समेत पूरे पूर्वी सिंहभूम जिले से एक लाख से अधिक लोग शामिल होंगे. यह जानकारी बृहद झारखंड कला संस्कृति मंच के दीपक रंजीत ने दी. उन्होंने बताया कि इस वर्ष डहरे टुसू का मुख्य आकर्षण का केंद्र बोड़ाम, पटमदा, गालुडीह और पश्चिम बंगाल के बंदवान का छऊ नृत्य टीम होगा.

इसके अलावा धनबाद, बोकारो और पश्चिम बंगाल के जंगल महल का टुसू नृत्य टीम, बोड़ाम का घोड़ा नृत्य और पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर, पुरुलिया व झाड़ग्राम और धनबाद के कई झुमूर व टुसु गीत कलाकार भी आकर्षण का केंद्र बनेंगे. डहरे टुसू कार्यक्रम के लिए मंच की ओर से करीब 300 वोलंटियर को तैनात किया जा रहा है. रविवार को सुबह 10 बजे से ही डिमना में डहरे टुसू शोभायात्रा के लिए लोगों का जुटान शुरू हो जायेगा. जिला प्रशासन से आग्रह किया गया है कि भारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरस्त करने में सहयोग प्रदान करेंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now