Breaking NewsFeatured

छात्रवृत्ति समस्या को लेकर स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ने जिला मुख्यालय में किया प्रदर्शन कर किया समस्याओं के समाधान की मांग

छात्रवृत्ति समस्या को लेकर स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ने जिला मुख्यालय में किया प्रदर्शन कर किया समस्याओं के समाधान की मांग

सरायकेला-खरसावां जिला मुख्यालय पर छात्रवृत्ति समस्या को लेकर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन ने सरायकेला खरसावां जिला मुख्यालय मे प्रदर्शन कर समस्याओं के शीघ्र समाधान करने की मांग की। ऑर्गनाइजेशन के उपाध्यक्ष एमपी सरदार एवं सचिव विशेश्वर महतो ने इसका नेतृत्व किया और उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
श्री सरदार ने बताया कि सरायकेला स्थित इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन विजय, सरायकेला का छात्रवृत्ति पोर्टल मे सत्र 2020-21 के लिए छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन नही भरा रहा है। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के दौरान ई कल्याण पोर्टल पर कॉलेज का नाम प्रदर्शित नही हो रहा है एवम जो विद्यार्थी फरवरी 2021 में आवदेन कर चूके है, उनका भी महाविद्यालय स्वीकृति के बाद भी आगे की प्रक्रिया नही हो रही है। जिसके चलते सत्र 2020-21 के छात्र- छात्राएं छात्रावृत्ति से वंचित हैं । आर्गेनाईजेशन के जिला सचिव विशेश्वर महतो ने कहा कि छात्र छात्राएं बीएड के सेमेस्टर वन और टू के नियमित छात्र हैं। 2020-2021 के छात्रवृत्ति के लिए योग्य हैं। वर्तमान सत्र 2020-2021 के छात्रवृत्ति से वंचित हैं।
उक्त ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष युधिष्ठिर कुमार , प्रभात कुमार महतो, अमन कुमार, रेणु कुमारी, प्रीति कुमारी, आलोक कुमार, प्रवीन महतो, महेश्वर, ज्योतिष कुमार आदि अनेको छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे। देखना है की प्रशासन इसे कितने गंभीरता से लेते हुए समस्याएं समाधान करता हैl
ए के मिश्रा

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now