
Bahragoda. बहरागोड़ा थाना क्षेत्र की शारदा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अंदर मंगलवार को एक कमरा में पंखा से रस्सी के फंदे में झूलता हुआ बिहार के युवक अजय कुमार का शव पाया गया. मृत युवक अजय कुमार बिहार के मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत हतुयारी थाना क्षेत्र के एकमा गांव का रहने वाला है.
अजय कुमार कंपनी में मशीन ऑपरेटर का काम किया करता था. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और लाश का पंचनामा तैयार कर कब्जे में ले लिया. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
