National NewsPoliticsSlider

Delhi Election 2025: 477 नामांकन निरस्त, कल जारी होगी प्रत्याशियों की अंतिम सूची

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी हैं. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर कुल 981 प्रत्याशियों ने 1521 नामांकन दाखिल किया हैं. जिनमें से 1040 नामांकन स्वीकार किए गए है. जबकि 477 अस्वीकृत हो गए. इनमें ज्यादातर कवरिंग उम्मीदवारों के नामांकन अस्वीकृत किए गए हैं.

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव के लिए 981 उम्मीदवारों ने कुल 1521 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. जिनमें सबसे अधिक नई दिल्ली सीट पर प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है. चुनाव आयोग ने 1040 नामांकन पत्र स्वीकार किया है. वहीं 477 नामांकन निरस्त किए गए है. कल उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी होगी. जिसके बाद पता चल जाएगा कि किस सीट पर कितने उम्मीदवार चुनावी मैदान में होंगे.

दिल्ली विधानसभा चुनाव की 70 में से सबसे हाई प्रोफाइल सीट नई दिल्ली सीट पर 29 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. यह से मौजूदा विधायक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के अलावा बीजेपी ने पश्चिमी दिल्ली से सांसद रहे और पूर्व मुख्यमंत्री साहब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को टिकट दिया, तो वहीं कांग्रेस ने पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को उम्मीदवार बनाया हैं.

मटियाला में 25 से उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. नई दिल्ली के बाद मटियाला में 25 और बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र में 22 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए हैं. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अकेले 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. वहीं बीजेपी एनडीए के सहयोगी जेडीयू और लोजपा रामविलास को दो सीटें दी हैं. NDA कोटे के तहत दिल्ली की बुराड़ी सीट JDU और देवली सीट लोजपा रामविलास को दिया गया है. आपको बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा. 8 फरवरी को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now