National NewsSlider

Delhi Pollution:दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 500 एक्यूआइ के साथ हुआ गंभीर, तीन दिनों से छायी घनी धुंध

New Delhi.दिल्ली में बेकाबू ढंग से बढ़ते वायु प्रदूषण से लोगों की सांसों पर संकट आ गया है. दिल्ली में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन घनी धुंध छायी रही और प्रदूषण का स्तर 500 के पार पहुंचे एक्यूआइ के साथ ‘गंभीर से बेहद गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया. यह इस सीजन में सर्वाधिक है. घने कोहरे, धुंध और प्रदूषण से मंगलवार को लोगों की हालत और बदतर हो गयी. मंद हवाओं और गिरते तापमान के कारण प्रदूषक कणों का छंटना मुश्किल हो गया. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद से लेकर गुरुग्राम तक लोगों को किसी गैस चैंबर में रहने जैसा अहसास हुआ. लोगों ने सांस लेने में दिक्कत होने के साथ-साथ आंखों में जलन की भी शिकायत की.

भारत मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली-एनसीआर में अगले पांच दिन और मुश्किल भरे रहने वाले हैं. रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाने की आशंका जतायी गयी है. ‘स्काइमेट वेदर’ के मौसम विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा कि पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में घने कोहरे के साथ-साथ मंद उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण प्रदूषक तत्व हवा में ही फंस गये हैं. तापमान में गिरावट के कारण ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे प्रदूषण सतह के करीब आ रहा है. हवा की गति नहीं बढ़ी, तो अगले दो से तीन दिनों में कोई महत्वपूर्ण सुधार होने की संभावना नहीं है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now