Chandil. कल्पना स्टूडियो के मालिक दिलीप गोराई हत्याकांड में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. चांडिल पुलिस ने हत्या में शामिल दिलीप गोराई की पहली पत्नी के बेटे राकेश व उसका भांजा जमशेदपुर के पंचवटी नगर सोनारी निवासी सुमित सोलंकी व उसका साथी कैलाश कर्मकार को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ अरबिंद कुमार ने मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि 13 जनवरी की सुबह करीब 11 बजे स्टूडियो में घुसकर दिलीप गोराई की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर होकर भाग निकले थे. बदमाशो की तस्वीरों चांडिल बाजार की कई दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी थी. उन्होंने बताया कि दिलीप गोराई हत्या कांड का मुख्य आरोपी उनकी पहली पत्नी बेटा राकेश गोराई उर्फ पप्पू गोराई (30) के द्वारा सुपारी देकर घटना को अंजाम दिलवाया गया था. राकेश उर्फ पप्पू गोराई ने अपने मुबोला भांजा जमशेदपुर से शूटर सुमित सोलंकी (19) को 65 हज़ार रुपये देकर अपने पिता की हत्या करने का सुपारी दिया था.
जिसके बाद सुमित सोलंकी व उसका सहयोगी कैलाश कर्मकार (19) के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त बाइक, घटना के दिन पहने हुए कपड़ा को बरामद की है. राकेश गोराई चांडिल बाजार हाटतोला गली के पास चिकन बेचने का काम करता हैं. एसडीपीओ ने बताया कि मृतक दिलीप गोराई के बेटा राकेश गोराई ने अपना ज़ुर्म कबूल कर लिया है.