Breaking NewsCrime NewsFeaturedJharkhand News

सरकार के सहयोगी कांग्रेस विधायक डॉ.इरफान अंसारी ने  झारखंड के सीएम को घेरा, कहा करवाई कीजिए छवि धूमिल हो रही है l

सरकार के सहयोगी कांग्रेस विधायक डॉ.इरफान अंसारी ने  झारखंड के सीएम को घेरा, कहा करवाई कीजिए छवि धूमिल हो रही है l

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कि जहां मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है, विपक्ष जहां हमलावर होते जा रहा है वहीं सरकार के सहयोगी कांग्रेस के विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा  कि बालू माफियाओं पर कार्रवाई कीजिए सरकार की छवि धूमिल हो रही है। यह कह कर सत्ता की राजनीतिक गलियारों में भूचाल ला दी है।
एनजीटी के रोके के बावजूद खुलेआम बालू माफिया दिनदहाड़े बालू का उत्खनन कर रहे हैं। कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी ने एक अवैध बालू के उत्खनन के वीडियो जारी कर सत्ता के गलियारे में खलबली मचा दी है। वीडियो जारी करते हुए जामताड़ा-धनबाद
पुल के बगल के बजरा घाट के बराकर नदी से नावों के माध्यम से धड़ल्ले से अवैध बालू खनन हो रहा है।जिससे कभी भी पुल धस सकता है। ऐसा कह कर माननीय मुख्यमंत्री को वीडियो विधायक द्वारा भेजा गया है और कहा गया है कि प्रशासन की मिलीभगत से प्रतिदिन तीन से चार हजार हाईवा बालू निकाला जा रहा है। जिससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है इस पर कार्रवाई करते हुए शीघ्र रोक लगाने की मांग कांग्रेस विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी द्वारा मुख्यमंत्री से की गई है।
जहां मुख्यमंत्री हाई कोर्ट ,चुनाव आयोग की करवाई से परेशान है। वही अपनी ही सत्ता के सहयोगी कांग्रेस की इस इस तरह की मांग से, विपक्ष और सत्ता पक्ष पर हमला वार होता दिख रहा है। देखना यह है कि माननीय मुख्यमंत्री इसे कितना गंभीरता से लेते हैं और आगे किस तरह की  कार्रवाई करते है।
एके मिश्र

Share on Social Media