FeaturedNational NewsSlider

भुज के कच्छ में 3.2 का भूकंप, इस माह में तीसरी बार झटका, घरों से बाहर निकले लोग

भुज. कच्छ जिले के कुछ क्षेत्रों में रविवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस होने से हड़कंप मच गया.इस भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.2 रिकॉर्ड की गई, जिसका केन्द्र भचाऊ से 18 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व स्थित था.कच्छ इलाके में इस माह में यह तीसरी बार भूकंप के झटके लगे हैं.

भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के अनुसार राज्य के कच्छ जिले में रविवार सुबह 10 बजकर 6 मिनट पर 3.2 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. जिला प्रशासन ने इस संबंध में बताया कि भूकंप से किसी तरह के जानहानि या सम्पत्ति के नुकसान होने की जानकारी नहीं मिली है.

दरअसल, कच्छ जिले में कम तीव्रता के भूकंप अक्सर आते रहते हैं. दिसंबर में जिले में तीन से अधिक तीव्रता वाला यह तीसरा भूकंप है. 23 दिसंबर को कच्छ में 3.7 तीव्रता का भूकंप आया था. इसके अलावा 7 दिसंबर को जिले में 3.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था. इसके अलावा इसा साल 18 नवंबर को कच्छ में 4 तीव्रता का भूकंप आया था. इसके अलावा उत्तर गुजरात के पाटण में भी 15 नवंबर को 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now