जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर आज एक ऐतिहासिक पल देखने को मिला, जब झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा निबंधन विभाग के मंत्री रामदास सोरेन ने 800 स्कूली बच्चों को पुरी के शैक्षिक भ्रमण के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल, पीडी आईटीडीए दीपांकर चौधरी, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष समेत कई प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे.
इस शैक्षिक यात्रा का आयोजन झारखंड सरकार द्वारा किया गया है, जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 800 बच्चे शामिल हैं. इनमें से 100 बच्चे पूर्वी सिंहभूम जिले से हैं. बच्चों की देखभाल और सुरक्षा के लिए प्रत्येक जिले से तीन शिक्षक भी इस यात्रा में सम्मिलित किए गए हैं. इस पहल का उद्देश्य बच्चों को उनकी शैक्षिक क्षमताओं का विस्तार करने का अवसर प्रदान करना है.
यात्रा को और अधिक सुगम बनाने के लिए मंत्री ने ट्रेन के पैंट्री कार का निरीक्षण किया और बच्चों को दिए जाने वाले भोजन के मेन्यू की जांच की. इसके अलावा, उन्होंने ट्रेन की बोगियों में जाकर बच्चों से बातचीत की और उनकी यात्रा को यादगार बनाने के लिए शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि इस यात्रा में झारखंड के सुदूर दुर्गम और ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी शामिल हैं.
मंत्री ने इस मौके पर कहा कि यह शैक्षिक भ्रमण बच्चों के लिए जीवनभर की यादें और अनुभव प्रदान करेगा. उन्होंने इसे एक अनूठा अवसर बताते हुए कहा कि इससे बच्चों को राज्य और देश के बाहर की संस्कृति, इतिहास और परंपरा के बारे में जानने का मौका मिलेगा. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राज्य सरकार सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर शैक्षिक वातावरण बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा बच्चों को इस शैक्षिक यात्रा का हिस्सा बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है. इसके अलावा, जिला प्रशासन ने बच्चों को विभिन्न निजी कंपनियों और जिले के अन्य दर्शनीय व पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराने के लिए भी कई सार्थक प्रयास किए हैं. यह पहल राज्य सरकार के निर्देशानुसार एक सकारात्मक कदम साबित हो रही है.
यात्रा के लिए तैयार बच्चे बेहद उत्साहित नजर आए. कई बच्चों ने बताया कि यह उनकी पहली ट्रेन यात्रा है और वे पुरी जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थल पर जाने के लिए बेहद खुश हैं. कुछ बच्चों ने कहा कि यह यात्रा उनके लिए सीखने और अपने जीवन को समृद्ध बनाने का एक सुनहरा अवसर है.