Jamshedpur. टाटा स्टील के फेरो अलॉयज एंड मिनरल्स डिवीजन (एफएएमडी) के एक्जीक्यूटिव-इंचार्ज (इआइसी) पंकज सतीजा को कारपोरेट नेतृत्व और सामाजिक सोच में उनकी उत्कृष्ट भूमिका के लिए प्रतिष्ठित नेचर केयर अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया. यह सम्मान नई दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित नेशनल लेवल कॉन्क्लेव में प्रदान किया गया. नेचर केयर इनिशिएटिव द्वारा आयोजित इस सम्मेलन का थीम था फ्यूचर अर्थ – जलवायु स्थायित्व में जनभागीदारी. केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने पंकज सतीजा को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया.
इस अवसर पर लोकसभा सांसद डॉ संबित पात्रा, राज्यसभा सांसद (निर्वाचित) सुजीत कुमार और पद्मश्री से सम्मानित चामी मुर्मू जैसे प्रतिष्ठित लीडर भी उपस्थित रहे. इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देते हुए एक सस्टेनेबल और रेसिलिएंट भविष्य के लिए विचार-विमर्श और ठोस कदमों को प्रेरित करना था. इस कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर और पैनल स्पीकर के रूप में शामिल हुए पंकज सतीजा ने जलवायु चुनौतियों का समाधान करने और सहयोगात्मक प्रयासों के माध्यम से स्थायित्व को बढ़ावा देने में उद्योग की भूमिका पर अपने विचार साझा किये.