एकता विकास मंच के परिवारिक वनभोज सह मिलन समारोह आदित्यपुर स्थित जयप्रकाश उद्यान में आयोजित हुआ। परिवारिक वनभोज में कई रिटायर्ड प्रशासनिक पदाधिकारी, जुडिशियली से संबंधित एवं शिक्षाविद उपस्थित हुए।
एकता विकास मंच के सभी प्रकोष्ठ के अधिकारी एवं सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जुटे दिखेl सदस्यगण काफी संख्या में एकजुटता का परिचय देते हुए तन मन धन से जुटे रहे l कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला वर्ग के अलावा पुरुष तथा
बच्चे लगे दिखे ।
उपस्थित पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा राज्य के सभी जिलों में वार्ड, प्रखंड एवं जिला स्तर पर संगठन को विस्तार करने पर जोर देते हुए बैठक कर लोगों को जोड़ने एव संगठन के मजबूती के लिए सुझाव दियें ।
बच्चों तथा महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया । बच्चों द्वारा डांस तथा संगीत का मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। वहीं महिला विंग द्वारा भी चेयर गेम सहित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व कोल्हान आयुक्त विजय कुमार सिंह,पूर्व सीजेएम इंद्रासन यादव, एकता विकास मंच के सलाहकार पूर्व सहायक श्रम आयुक्त राकेश कुमार सिन्हा, सलाहकार एवं संरक्षक डॉ अशोक कुमार, सलाहकार-प्रिंसिपल डीएवी एनआईटी ओपी मिश्रा, लहर चक्र के संपादक कुमार मनीष, वनांचल टीवी लाइफ के संपादक सुदेश, अशोक तिवारी,विनोद आर्या एचआर इत्यादि उपस्थित रहे।
एकता विकास मंच के कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को शाल ओढ़ाकर एवम पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष ए.के. मिश्र, सुदर्शन सिंह, कमल सिंह,अर्जुन सिंह, सुजीत कुमार,डॉ पी के सिंह, अनिरुद्ध सिंह,शुभ नारायण साह, दीपक तुलस्यान,पंकज गुप्ता,बसंत प्रसाद, मुन्ना प्रसाद,कृष्णा साह, संतोष साह, अमन तिवारी, दीपक आर्य, विजय शंकर सिंह,राकेश वर्मा सहित महिला विंग के हरप्रीत कौर, मीना देवी, सुनैना देवी, मधु प्रसाद, मीरा देवी, अंजुला देवी, कांति देवी,उषा देवी,सरिता शर्मा, राखी प्रजापति इत्यादि का महत्वपूर्ण भूमिका रही।