Ranchi. रांची रेल मंडल से होकर चलनेवाली ट्रेन संख्या 07005/07006 सिकंदराबाद –रक्सौल–सिकंदराबाद स्पेशल (वाया रांची) के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. ट्रेन संख्या 07005 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन (वाया रांची) छह जनवरी से 31 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को सिकंदराबाद से प्रस्थान करेगी. ट्रेन संख्या 07006 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन (वाया रांची) नौ जनवरी से तीन अप्रैल तक प्रत्येक गुरुवार रक्सौल से प्रस्थान करेगी. इन ट्रेनों की समय सारणी और ठहराव पूर्ववत रहेंगे.
Related tags :