
Mumbai.अक्षय कुमार, कंगना रनौत, अल्लू अर्जुन और सुनील शेट्टी सहित फिल्म जगत की कई हस्तियों ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई की सराहना की है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए बर्बर आतंकवादी हमले में 26 भारतीय नागरिकों की जान गई थी. भारतीय सेना के अनुसार, पाकिस्तान एवं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जिन नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए गए उनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है.
अभिनेता अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक तस्वीर साझा की जिस पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लिखा नजर आ रहा है। अभिनेता ने इसे साझा करते हुए लिखा, ‘‘ जय हिंद। जय महाकाल. मंडी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद एवं अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा, जो हमारी रक्षा करते हैं, भगवान उनकी रक्षा करें। हमारे सुरक्षाबलों की सुरक्षा और सफलता की कामना करती हूं। ‘ऑपरेशन सिंदूर’. अभिनेता अल्लू अर्जुन ने लिखा, न्याय हो। जय हिंद. ऑपरेशन सिंदूर.’’
सुनील शेट्टी ने ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा कि बिल्कुल बर्दाशत नहीं करेंगे. पूर्ण न्याय. ‘ऑपरेशन सिंदूर’. फिल्मकार शेखर कपूर ने कहा कि भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले का जवाब जिम्मेदारी से और आत्मविश्वास के साथ दिया है. अभिनेता रितेश देशमुख ने लिखा, जय हिंद की सेना… भारत माता की जय. फिल्मकार मधुर भंडारकर ने लिखा, हमारी प्रार्थनाएं सेना के साथ हैं.देश एकजुट है.जय हिंद, वंदे मातरम्.
अदाकारा निमरत कौर ने ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा, ‘‘हम अपनी सेना के साथ हैं.एक देश, एक मिशन.जय हिंद.’’ अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा, ‘‘ भारत माता की जय. पाकिस्तानी नागरिकता छोड़ भारतीय नागरिकता हासिल करने वाले गायक अदनान सामी ने ‘एक्स’ पर लिखा, जय हिंद.ऑपरेशन सिंदूर.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 29 अप्रैल को शीर्ष रक्षा अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में सेना को पूर्ण स्वतंत्रता दी थी ताकि वह पहलगाम आतंकवादी हमले का जवाब देने के लिए स्थान, समय और तरीका खुद तय कर सकें.



