
Jamshedpur. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर राज्य सरकार के मंत्री जिला मुख्यालयों में झंडोत्तोलन करेंगे. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने इसके लिए झंडोत्तोलन का कार्यक्रम जारी किया है. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर पलामू में झंडोत्तोलन करेंगे. वहीं, भू-राजस्व मंत्री दीपक बिरुवा पश्चिमी सिंहभूम में, कल्याण मंत्री चमरा लिंडा गुमला, श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव पाकुड़, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन पूर्वी सिंहभूम, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी जामताड़ा, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन देवघर, ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह गोड्डा, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की लोहरदगा, उत्पाद मंत्री योगेंद्र प्रसाद बोकारो व नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार गिरिडीह में झंडोत्तोलन करेंगे.
