FeaturedJamshedpur NewsSlider

Tata Steel के Canteen में खाना महंगा होगा, कीमत दोगुना करने का प्रस्ताव , CCMC का विरोध, यूनियन के सहायक सचिव नितेश राज बोले-ऐसा होने नहीं देंगे

Jamshedpur.. टाटा स्टील के कर्मचारियों के कैंटीन में मिलने वाले खाने के सामानों की कीमत को लगभग दोगुना करने का प्रस्ताव दिया गया है. सेंट्रल कैंटीन मैनेजमेंट कमेटी (सीसीएमसी) के सदस्यों को इसकी सूची उपलब्ध करा दी गयी है. इस सूची के आने के बाद सीसीएमसी के वाइस चेयरमैन और टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव नितेश राज ने सारे सदस्यों के साथ अहम बैठक की.

इस बैठक में विस्तार से सारे मुद्दों पर चर्चा किया गया. इसमें कहा गया कि वे लोग दोगुना रेट बढ़ने नहीं देंगे, लेकिन आंशिक बढ़ोत्तरी को लेकर दोनों ओर से बातचीत होगी, तब जाकर ही रेट बढ़ाने दिया जायेगा. यह बताया गया कि मैनेजमेंट ने बताया है कि करीब 45 करोड़ रुपये रुपये की सब्सिडी दी जाती है, जिसको घटाया जाना है. यह बताया गया कि वर्ष 2009 में, 2014 में और फिर 2020 में अंतिम बार सीसीएमसी में कैंटीन के रेट में बढ़ोतरी की गयी थी. उसी तर्ज पर बढ़ोत्तरी की जाये. इस कारण वे लोग किसी भी हाल में दोगुना तो नहीं, लेकिन कर्मचारियों पर भी ज्यादा असर नहीं पड़े, वैसा बढ़ोत्तरी को लेकर बातचीत जरूर करेंगे. इसको लेकर यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु के साथ रायशुमारी कर फिर फैसला लिया जायेगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now