
Jamshedpur. जमशेदपुर और सरायकेला-खरसावां जिले में टाटा स्टील व टाटा स्टील यूआइएसएल ने एक बार फिर बिजली के टैरिफ को बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. इसे लेकर लोगों से 28 जनवरी तक सुझाव और आपत्ति दर्ज कराने को कहा गया है. इसका जवाब 4 फरवरी के पहले टाटा स्टील यूआइएसएल और टाटा स्टील द्वारा लिखित तौर पर दी जायेगी. इससे पहले टाटा स्टील और टाटा स्टील यूआइएसएल की ओर से दिसंबर 2023 में ही बिजली की नयी टैरिफ दी गयी थी. बाद में फिर से बिजली टैरिफ बढ़ाने का जब प्रस्ताव कंपनी ने दिया था तो जून 2024 में इसे खारिज कर दिया गया था. अब एक बार फिर से बिजली की टैरिफ में बढ़ोत्तरी करने का प्रस्ताव दे दिया गया है. दरअसल, टाटा स्टील जमशेदपुर में बिजली की सप्लाई करती है, वहीं, टाटा स्टील यूआइएसएल सरायकेला खरसावां जिले में बिजली की आपूर्ति करती है.
