Automobile NewsSlider

Ford Bronco : Thar को टक्कर देने जल्द ही लांच होने वाली है Ford की यह ऑफ रोडिंग गाड़ी, जाने कीमत और फीचर्स

Ford Bronco

Ford Bronco : अगर आप भी अपने लिए महिंद्रा थार लेने का मन बना रहे हैं तो एक बार इस गाड़ी के बारे में जरूर सोचे | महिंद्रा थार से कई अधिक फीचर्स और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ फोर्ड आपके लिए लाया है |Ford Bronco यह एक ऑफ रोडिंग गाड़ी होने के साथ आपको वह सभी फीचर्स देता है जो आपको महिंद्रा थार में देखने को मिलती है | आज हम फोर्ड की इस गाड़ी की फीचर्स और कीमत के बारे में जानने वाले हैं |

Ford Bronco फीचर्स

फोर्ड कि इस गाड़ी में आपको कुछ तगड़े और मजेदार फीचर्स मिलते हैं | इसमें आपको ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल डीसेंट कंट्रोल ,8 -इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले, 6- स्पीकर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, सनरूफ, एलईडी हेडलाइट ,रेयर फोग लाइट, इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल शीट, 6.5- इंच डिजिटल क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, हीटेड शीट्स ,ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/ स्टॉप बटन ,कप होल्डर, एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर्स मिलता है |

Ford Bronco इंजन और परफॉर्मेंस

इस गाड़ी की इंजन ही इसे सभी ऑफ रोडिंग गाड़ियों से अलग बनाती है | इसमें आपको फोर व्हील ड्राइव के साथ 2698 cc का 2.0L Ti-VCT GTDI I-4 इंजन मिलता है | जो इसे 246.58 bhp का पावर और 277 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम बनाती है | यह गाड़ी 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आती है इसमें आपको 60 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलता है |

Ford Bronco सेफ्टी फीचर्स

यह गाड़ी जितना आरामदायक है उतना ही सुरक्षित है | इसमें आपको कई बेहतरीन सुरक्षा फीचर्स मिलते हैं | इसमें आपको एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफास्ट डिस्ट्रीब्यूशन, स्पीड सेंस ऑटो डोर लॉक ,एंटी थेफ्ट अलार्म, सीट बेल्ट वार्निंग ,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम ,पार्किंग सेंसर और 6 एयरबैग मिलते हैं |

Ford Bronco कीमत

इस गाड़ी की कीमत आपको ऑन रोड प्राइस 40 लाख रुपए देखने को मिलेगी | इस गाड़ी को आप अपने नजदीकी फ्रॉड के शोरूम पर जाकर खरीद सकते हैं | इसे आप 2,15,523 रुपए के मंथली EMI पर भी खरीद सकते हैं |

Also Read :

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now