Breaking NewsJharkhand NewsPolitics

पूर्व MLA अमित महतो को सुप्रीम कोर्ट से मिली बेल

Ranchi. पूर्व विधायक और खातियानी झारखंडी पार्टी के नेता अमित महतो को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गयी है. सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस आर एस बोपन्ना और जस्टिस नरसिम्नहन की बेंच में अमित महतो की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. अमित महतो की ओर से वरीय अधिवक्ता संजीव कुमार ने बहस की.

रांची सिविल कोर्ट ने वर्ष 2018 में अमित महतो को सोनाहतू सीओ के साथ मारपीट के केस में दो वर्ष की सजा सुनायी थी. जिसके बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता खत्म हो गयी थी. सिविल कोर्ट के आदेश के खिलाफ अमित महतो ने झारखंड हाईकोर्ट में अपील दायर की थी.

हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को कम करते हुए एक साल की सजा निर्धारित की थी. जिसके बाद अगस्त 2023 में अमित महतो ने सरेंडर किया था. अमित महतो ने सुप्रीम कोर्ट में क्रिमिनल एसएलपी दाखिल की थी. जिसपर आज सुनवाई हुई और अदालत ने उन्हें जमानत दे दी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now