FeaturedJamshedpur NewsSlider

पूर्व जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बोड़ाम में जरूरतमंदों में बांटे कंबल व जैकेट

Patamda : पूर्वी सिंहभूम के पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष सह समाजसेवी राजकुमार सिंह ने रविवार को बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत बेलडीह पंचायत के पाकोटोड़ा में आदिम जनजाति परिवार के बीच कंबल व जैकेट का वितरण किया. हर साल की भांति इस साल भी उन्हें अपने बीच पाकर सबर समुदाय के लोग काफी उत्साहित दिखे. पिछले कई दिनों पूर्व से जारी कड़ाके की ठंड में लोग उन्हें याद कर ही रहे थे कि उन्होंने गांव पहुंचकर बच्चे, महिलाओं व बुजुर्गों को अपने हाथों से जैकेट पहनाया.

इस दौरान मौजूद सेवानिवृत्त शिक्षक निवारण सिंह सरदार ने कहा कि राजकुमार बाबू हर साल यहां के लोगों को जाड़े के मौसम में ऊनी वस्त्र व टुसू में साड़ी एवं दीपावली में दीया व मिठाई का पैकेट बांटते हैं और सबर लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. इसके अलावा पाकोटोड़ा में एक सब्जी खेत में मजदूरी कर रहे कई मजदूरों को भी उन्होंने जैकेट का वितरण किया और रास्ते में मिले अन्य जरूरतमंद लोगों के बीच भी दर्जनों कंबल व जैकेट बांटे.

मौके पर उनके साथ पसंस प्रतिनिधि प्रबोध कुमार महतो, परेश दत्त व अन्य लोग मौजूद थे. इस संबंध में राजकुमार सिंह ने कहा कि जरूरतमंद लोगों के बीच निस्वार्थ सेवा से आत्मीय संतुष्टि मिलती है इसलिए हर साल वे इस गांव में जरूर पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि टुसू का त्योहार भी उन लोगों के , बीच ही मनाएंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now