Breaking NewsJamshedpur News

Jamshedpur : 27 अक्टूबर से एलएचबी कोच के साथ चलेगी उत्कल एक्सप्रेस

Jamshedpur. पुरी-ऋषिकेश कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस के यात्रियों को अब नई सुविधा मिलने वाली है. रेलवे ने इस ट्रेन के पांच आईसीएफ रैक को एलएचबी कोच में बदलने का निर्णय लिया है. 27 अक्टूबर को यह ट्रेन पूरी से एलएचबी कोच के साथ रवाना होगी.

हालांकि, 16 अगस्त को ईस्ट कोस्ट रेलवे ने इस ट्रेन में पहला एलएचबी कोच लगाया था. अब पांच एलएचबी कोच के साथ ट्रेन चलने से जहां सभी श्रेणी के यात्रियों को सहूलियत होगी, वहीं रेलवे का राजस्व बढ़ेगा. क्योंकि आईसीएफ कोच के स्लीपर क्लास में 72 सीट होती हैं, जबकि एसी-3 क्लास में 64 सीटें मौजूद होती हैं. वहीं, एलएचबी कोच ज्यादा लंबे होते हैं. यही कारण है कि इसके स्लीपर में 80 सीट और थर्ड एसी कोच में 72 सीट होती हैं.

एलएचबी जर्मन तकनीक है, जो अधिकतर तेज गति वाली ट्रेनों में इस्तेमाल किया जाता है. इससे ट्रेन और भी स्पीड से पटरी पर दौड़ती है. इसके साथ ही ज्यादा स्पेस होने से यात्री आराम से सीट पर बैठ व लेट सकते हैं. दुर्घटना होने की संभावना कम रहती है. क्योंकि ये कोच पटरी से आसानी से नहीं उतरते हैं.

Share on Social Media