New Delhi.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच लगभग 4,600 करोड़ रुपये की लागत से बने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ ‘नमो भारत कॉरिडोर’ के 13 किमी लंबे हिस्से का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही दिल्ली को अपना पहला नमो भारत कनेक्टिविटी मिल जायेगा. इससे दिल्ली-मेरठ यात्रा काफी आसान हो जायेगी. यात्रा-समय भी एक तिहाई कम हो जायेगा. यात्री न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक सिर्फ 40 मिनट में यात्रा कर सकेंगे. अभी दिल्ली से मेरठ जाने में दो घंटे से अधिक समय लग जाता है.
रविवार शाम पांच बजे से शुरू होने वाली नमो भारत ट्रेनें 15 मिनट के अंतराल पर जनता के लिए शुरू होंगी. वर्तमान में साहिबाबाद और मेरठ साउथ के बीच नौ स्टेशनों के साथ कॉरिडोर का 42 किमी लंबा हिस्सा परिचालित है. इस उद्घाटन के साथ नमो भारत कॉरिडोर का परिचालित खंड 55 किमी तक विस्तारित हो जायेगा, जिसमें कुल 11 स्टेशन होंगे. 13 किमी वाले इस नये सेक्शन में छह किमी अंडरग्राउंड होगा, जिसमें आनंद विहार स्टेशन शामिल है. यह पहली बार होगा, जब नमो भारत ट्रेनें अंडरग्राउंड सेक्शन में संचालित होंगी. इस सेक्शन पर दूसरा स्टेशन न्यू अशोक नगर है.
291 किमी की लंबाई के होंगे तीन कॉरिडोर
दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर 82.15 किलोमीटर लंबा है. दिल्ली के हिस्से में 14 किलोमीटर, तो यूपी के हिस्से में करीब 68 किलोमीटर है. फेज-1 में प्रस्तावित दो अन्य कॉरिडोर दिल्ली से पानीपत कॉरिडोर की लंबाई 103.02 किमी, जबकि राजस्थान के अलवर और सराय काले खां के बीच के कॉरिडोर की लंबाई 106 किमी है.