Galudih. गालूडीह के महुलिया चौक के पास मंगलवार को जीएस सर्विस फाइनांस कंपनी के कर्मचारियों ने वाहन लोन नहीं चुकाने वाले वाहनों की जब्त की. इस दौरान घाटशिला थाना क्षेत्र के बड़ाजुड़ी गांव निवासी सुरेश भकत को पकड़ा. इसके बाद हंगामा शुरू हो गया. सुरेश भकत ने बताया कि गाड़ी का इंस्टालमेंट बाकी है. मुझे इसकी जानकारी नहीं थी. आज अपने परिवार के साथ जादूगोड़ा स्थित रंकणी मंदिर पूजा करने के लिए जा रहे थे. इस दौरान फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने मेरे गाड़ी रोक ली और गाड़ी को अपने साथ ले गये. वही सूचना पर गालूडीह पुलिस मौके पर पहुंची. फिर इंस्टॉलमेंट का पैसा जमा करने के बाद मामला शांत हुआ.
Related tags :