Galudih. दो दिनों तक लगातार हो रही बारिश से फिर एक बार स्वर्णरेखा नदी का जल स्तर बढ़ गया है. इसके कारण गालूडीह बराज के चार गेट खोले गये हैं. बराज में फिलहाल 93 मीटर आरएल पानी है. स्वर्णरेखा नदी में गुर्रा, कोदर, सातगुड़ूम समेत अन्य कई छोटे-छोटे नाले मिलते हैं. इससे लगातार नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. इसपर परियोजना पदाधिकारी ध्यान रख रहे हैं. जैसे-जैसे जल स्तर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे बराज के गेट खोल कर पानी पूर्व दिशा में बहा रहे हैं. डैम में 93 मीटर आरएल से ज्यादा पानी स्टोर नहीं किया जा रहा है. इसी बराज से दायीं नहर में पानी छोड़ा जा रहा है, जो ओडिशा जा रहा है.
Related tags :