Crime NewsJamshedpur NewsSlider

घाटशिला : कोलकाता से सैलानियों को लेकर नेतरहाट जा रही बस पलटी, टाटा-घाटशिला मार्ग जाम

घाटशिला. बुधवार को भोर 3.15 बजे घाटशिला थाना क्षेत्र के तामाकपाल स्थित भटाईजोड़ नाले की पुलिया पर एक टूरिस्ट बस (डब्लूबी 19एफ 8132) के रेलिंग तोड़ते हुए पलटने से अफरा-तफरी मच गई. बस में सवार 60 यात्री कोलकाता से नेतरहाट पिकनिक मनाने जा रहे थे. इस दुर्घटना में दर्जनों यात्रियों को चोट आई, जबकि चालक समेत कुछ को गंभीर चोट लगी.

घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत यात्रियों को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. घबराए यात्री दुर्घटना के बाद ट्रेन के जरिए वापस कोलकाता लौट गए.

कैसे हुआ हादसा : बस के चालक मो. निजामुद्दीन ने बताया कि पुल से पहले सड़क पर गड्ढे और असमतल सतह की वजह से बस अनियंत्रित हो गई. अनियंत्रित बस पुल के रेलिंग से टकराई और पलट गई. हादसे में बस चालक और सहायक को गंभीर चोट आई. बस पलटने के कारण जमशेदपुर जाने वाली एक लेन पूरी तरह से बंद हो गई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ. पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को हटाने का प्रयास शुरू कर दिया है. चालक मो. निजामुद्दीन और सहायक बाकी बिल्ला को सिर व हाथ में गंभीर चोट आई है. वहीं, अन्य यात्रियों को मामूली चोट लगी, जिससे किसी प्रकार की बड़ी हानि टल गई.

सड़क की खराब हालत के कारण हुआ हादसा : चालक और स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की खराब स्थिति और पुल के पहले असमतल सतह के कारण हादसा हुआ. घटना ने सड़क और पुल की खराब स्थिति की ओर ध्यान खींचा है. स्थानीय लोगों ने इस हादसे के बाद प्रशासन से सड़क की मरम्मत और पुलिया की रेलिंग को मजबूत करने की मांग की है. दुर्घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now