
Ghatshila श्यामसुंदरपुर के पिताजुड़ी में गुरुवार देर रात ट्रक की चपेट में आकर लखीकांत सिंह की मौत हो गयी थी. रात में ही पुलिस ने शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेज दिया था. इस घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह लगभग नौ बजे मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पाकर चाकुलिया अंचल अधिकारी नवीन पूर्ति, धालभूमगढ़ पुलिस निरीक्षक अनिल नायक तथा श्यामसुंदरपुर पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच गये. ग्रामीणों को मनाने का प्रयास किया गया. परंतु ग्रामीण टस से मस नहीं हुए. ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस दुर्घटना को अंजाम देने वाले का साथ दे रही है. 10 लाख रुपये मुआवजा की मांग पर ग्रामीण अड़े रहे. शाम के लगभग 5:00 बजे तक वार्ता चलती रही. अंतत 20000 की प्राथमिक मुआवजा देने की घोषणा के बाद जाम को हटाया गया.
