

Ghatsila. घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के प्रचार का रविवार को अंतिम दिन था. चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार शाम 5 बजे प्रचार प्रसार पूरी तरह थम गया. इससे पहले जैसे-जैसे समय बीतता गया, प्रत्याशी और दलों के कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं तक पहुंचने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी.इसी क्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने रोड शो कर झामुमो प्रत्याशी सोमेश के पक्ष में समर्थन मांगा. इससे पहले उन्होंने घाटशिला स्थित मांझी परगना महाल धाड़ दिशाेम परिसर में अमर वीर शहीद सिदो-कान्हो की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया.
झामुमो अपने दिवंगत नेता रामदास सोरेन की लोकप्रियता और सहानुभूति लहर पर भरोसा कर रही है.इस सीट पर कुल 13 प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन मुकाबला मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी (BJP) और झारखंड मुक्ति मोर्चा के बीच माना जा रहा है.
बीजेपी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन चुनाव मैदान में हैं, जबकि झामुमो ने दिवंगत पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन पर भरोसा जताया है. इसके अलावा जेएलकेएम के उम्मीदवार रामदास मुर्मू भी चुनावी मैदान में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं.



