
Ghatsila. घाटशिला विधानसभा में 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा से दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन को उम्मीदवार बनाया गया. पिता के निधन के बाद घाटशिला विधानसभा की राजनीति में सक्रिय हुए थे. बीते 13 अक्टूबर को ही सोमेश ने घाटशिला अनुमंडल कार्यालय से नामांकन प्रपत्र खरीदा था. सोमेश पहली बार झामुमो की टिकट पर ये विधानसभा उपचुनाव लड़ेंगे.
दाहीगोड़ा सर्कस मैदान में झामुमो की सभा
सीएम हेमंत सोरेन भी अब झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन की जीत सुनिश्चित करने के लिए मैदान में उतरेंगे. आगामी 17 अक्टूबर को घाटशिला के दाहीगोड़ा सर्कस मैदान में झामुमो की नामांकन सभा होगी. इस नामांकन सभा में सीएम हेमंत सोरेन शामिल होंगे.

दोपहर लगभग 12 :15 बजे सीएम हेमंत सोरेन हेलीकॉप्टर से दाहीगोड़ा सर्कस मैदान में पहुंचेंगे. नामांकन सभा के बाद वे झामुमो प्रत्याशी के नामांकन में सोमेश के संग अनुमंडल कार्यालय भी जाएंगे. सीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर झामुमो ने तैयारी शुरू कर दी है.
