

Ghatsila.भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को घाटशिला में रोड शो किया. राजस्टेट ग्राउंड से शुरु होकर रोड शो दाहिगोड़ा सुभाष चंद्र बोस चौक तक गया. रोड शो के उपरांत पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रेसवार्ता कर कहा कि झारखंड में सरकार तो है लेकिन सरकार कहलाने के लायक नहीं है. सीएम तो है लेकिन इनकी कोई सुनने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि सीएम प्रचार को आते है तो उन्हें यह बताना चाहिए कि 6 साल में घाटशिला का कितना विकास हुआ.
घाटशिला को जिला बनाने, मुसाबनी में इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित करने, संथाल यूनिवर्सिटी बनाने कि घोषणा कि थी जो पूरा नहीं हुआ. उनके कार्यकाल में घाटशिला में 140 किलोमीटर सड़क, 13 पूल-पुलिया बने थे। ग्रिड की स्थापना तथा 6 सब-स्टेशन बनाए गए थे. सखी मंडल का गठन कर महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबी प्रदान करने कि पहल हुई थी रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में जॉब के लिए परीक्षा होती नहीं और यदि परीक्षा हुई तो पेपर लीक हो जाता है.

रिश्वत लिए बिना नियुक्ति नहीं की जाती है. मंईयां सम्मान योजना से लाखों महिलाओं का नाम काटा गया. कृषि सम्मान योजना को बंद कर कृषि ऋण को माफ करने कि बात कही थी, सरकार को बताना चाहिए कि 6 साल में कितने ऋण माफ किए. भाजपा का मिशन है जनता कि सेवा जबकि झामुमो का मिशन कमीशन है.
कमीशन के लालच में एक मंत्री होटवार में है. केंद्र सरकार कि नल-जल योजना में भी घोटाला किया गया है. झारखंड को जमीन, बालू, शराब के सिंडिकेट से जुड़े लोग ही चला रहे है. इस मौके पर सांसद विद्युतवरण महतो, पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही, पूर्व विधायक मेनका सरदार, जिलाध्यक्ष चंडीचरण साव, दिनेश साव थे.



