
Ghatsila.घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में ड्राई डे रहेगा. यह ड्राई डे 9 नवंबर से 11 नवंबर तक रहेगा. इस दौरान घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में शराब की दुकान बंद रहेगी. शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी. अगर कोई नियम का उल्लंघन कर शराब की बिक्री करता पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.उत्पाद अधिनियम और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135(ग) के प्रावधानों के तहत घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में 9 नवंबर अपराह्न 5 बजे से 11 नवंबर अपराह्न 5 बजे तक ड्राइ डे घोषित कर दिया गया है.
इस दौरान किसी भी होटल, दुकान, रेस्त्रां या निजी स्थान पर मादक पदार्थों की बिक्री, वितरण या सेवन प्रतिबंधित रहेगा. उल्लंघन करने पर छह महीने तक की सजा, जुर्माना या दोनों का प्रावधान है. प्रतिबंधित अवधि में पकड़ी गई शराब को जब्त कर नष्ट किया जाएगा. इसके अलावा, स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए झारखंड-ओड़िशा और झारखंड-पश्चिम बंगाल की अंतर्राज्यीय सीमाओं पर उत्पाद विभाग की विशेष जांच टीमें तैनात की गई हैं.




