
Jamshedpur. आगामी घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही जिला प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है. आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर पूरे जिले में प्रशासनिक सख्ती बढ़ा दी गई है.
इस क्रम में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की ओर से शहर भर में लगे विभिन्न राजनीतिक दलों के बैनर, पोस्टर, होर्डिंग को हटाने और दीवार लेखन को मिटाने की मुहिम गुरुवार को चलाई गई. शहर के साकची, बिष्टुपुर, कदमा, सोनारी, मानगो और गोलमुरी जैसे प्रमुख इलाकों में अक्षेस की टीमों ने कार्रवाई करते हुए सरकारी परिसरों, सार्वजनिक स्थलों, बिजली पोलों, स्कूल की दीवारों और चौराहों पर लगे राजनीतिक पोस्टर व झंडों को हटाया.




