- पीरटांड़ थाना क्षेत्र की बिशनपुर पंचायत की घटना, अपने तीन बच्चों के साथ घर से निकल गयी थी सोना देवी
GIRIDIH. पीरटांड़ थाना क्षेत्र की बिशनपुर पंचायत अंतर्गत एक नाले से भाई-बहन का शव बरामद हुआ है. मृत बच्चों की पहचान धावाटांड़ निवासी राधिका कुमारी (10) और सचिन सोरेन (8) के रूप में हुई है. वहीं, बच्चों की मां सोना देवी अपने 10 माह के दूधमुंहे बच्चे के साथ लापता है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. भाई-बहन की मौत कैसे हुई है? इसकी कोई जानकारी किसी के पास नहीं है. कयास लगाया जा रहा है कि दोनों बच्चों को जहर दिया गया है. पीरटांड़ पुलिस घटना को लेकर लोगों से पूछताछ कर रही है.
लापता महिला और उसके दूधमुंहे बच्चे की तलाश जारी
लापता महिला और उसके दूधमुंहे बच्चे की तलाश जारी है. बताया जाता है कि शुक्रवार रात सुखलाल सोरेन की पत्नी सोना देवी किसी बात पर गुस्सा होकर अपने तीनों बच्चों के साथ घर से निकल गयी. शनिवार को बगल के टोला के लोगों ने घिसरी नाला के पास दो बच्चों का शव देखा. दोनों शवों की पहचान सुखलाल सोरेन के बेटे सचिन सोरेन और राधिका कुमारी रूप में की गयी. सूचना मिलते ही वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना की सूचना स्थानीय मुखिया व पीरटांड़ थाना को दी गयी. मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है.
स्थानीय लोगों ने की खोजबीन
स्थानीय लोगों ने पूरे इलाके में सुखलाल सोरेन की पत्नी सोना देवी और उसके 10 माह के बच्चे की खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका.
बच्चों के पिता सुखलाल ने कहा- कोई विवाद नहीं था
सुखलाल सोरेन ने बताया कि हमारे घर में इधर हाल-फिलहाल में कोई विवाद नहीं था. हम सो रहे थे, हमें पता भी नहीं चला कि कब मेरी पत्नी बच्चों को लेकर घर से निकली. इधर, मृत बच्चों के मामा ने बताया कि पहले मेरी बहन बोलती थी कि किसी महिला के साथ सुखलाल का संबंध है. इसी कारण घर में विवाद होता रहता है. हमने अपनी बहन को समझाया था. ज्यादा तनाव में नहीं रहे. सोचा था अपने बहनोई से भी बात करूंगा. इधर हाल के दिनों में कोई विवाद की सूचना नहीं थी.