Crime NewsJamshedpur News

सुंदरनगर थाना के मलखाना में लगी आग से जल गयी आधा दर्जन गाड़ियां, कारणों की जांच शुरू

जमशेदपुर. रविवार की दोपहर सुंदरनगर थाना के सामने स्थित थाना के मलखाने में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे वहां खड़ी आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां जलकर राख हो गईं. यह सभी गाड़ियां पुलिस द्वारा जब्त की गई थीं. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

आग से थाना परिसर में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर एकत्रित हो गए. पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक इसका स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पुलिस और स्थानीय सामाजिक तत्वों पर आग लगाने की आशंका जताई जा रही है. इस घटना से पुलिस प्रशासन में भी चिंता की लहर है, क्योंकि यह थाना की सुरक्षा को लेकर सवाल उठता है.

आग लगने से जहां पुलिस की जब्त की हुई गाड़ियों का भारी नुकसान हुआ है, वहीं मलखाने के अन्य सामान भी जलकर खाक हो गए हैं. हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है. घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि आग लगने के कारणों का जल्द से जल्द पता चल सके.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now