FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

चमचमाती वाहनों पर चलने वाले हर जिला परिषद सदस्य राजकुमार सिंह नहीं हो सकते हैं!

चमचमाती वाहनों पर चलने वाले हर जिला परिषद सदस्य राजकुमार सिंह नहीं हो सकते, यह बात बागबेड़ा कॉलोनी समेत आसपास के जनता का कहना हैl

लोगों का कहना है कि पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह जैसा प्रत्याशी को विजय बनाने के लिए जनता ने बढ़-चढ़कर मतदान किया था, पर यहां के लोगों का सपना मानो अधूरा रह गया l

यहां पद का दुरुपयोग के कई  उदाहरण सामने आ रहे हैं, बागबेड़ा  की आम जनता को भीषण गर्मी में पीने के लिए पानी मिले ना मिले, इनके घर पर भवन निर्माण हेतु सामग्री को गीला करने के लिए टैंकर से डायरेक्ट पानी उपलब्ध कराया जाता है l

वरीय पदाधिकारी के साथ सोशल मीडिया पर खींचे गए फोटो को डाल कर अपना प्रभाव सिद्ध किया जाता है ताकि  सरकारी जमीन के अतिक्रमण कर बन रहे भवन निर्माण पर कोई बाधा ना आ सके l

सरकारी योजना भी मानो  अपने निजी ईजी  लाभ के लिए धरातल पर उतारे गए जिससे  आम नागरिकों में इनकी किरकिरी हुई l

वही  दूसरी ओर लोगों का कहना है कि पूरे कोल्हान में  जल पुरुष के नाम से चर्चित राजकुमार सिंह पद पर रहे अथवा पद पर ना रहे,वह जन सेवा के लिए सदैव तत्पर रहे हैं l

इस संदर्भ में पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह का कहना है कि जन सेवा के लिए पद की आवश्यकता नहीं है, इसके लिए लोगों के प्रति प्यार, संवेदना और जज्बा होनी चाहिए lइसी भावना के साथ मैं दिन-रात जन सेवा के कार्य में जुटा रहता हूं l

लोगों को सुख-दुख में निशुल्क शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना हो या बाढ़,जलजमाव, डेंगू,मलेरिया जैसे महामारी के दौरान साफ-सफाई, फागिंग,ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं एंटी लाडवा का छिड़काव, इन के सहयोग से सतत होता रहता है l

भाजपा किसान मोर्चा के  झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ना तो व्यक्ति देखकर सेवा करते हैं और ना ही स्थान देखकर जन सेवा में लगे रहते हैं, जनसेवा का उनका मकसद  राजनीतिक लाभ एवं  व्यक्तिगत लाभ का ना होकर विशुद्ध  रूप से मानव सेवा के लिए होता है l

भीषण गर्मी में इनके द्वारा 9 टैंकर के सहयोग से जमशेदपुर के परसुडीह,बागबेड़ा, कीताडीह, घाघीडीह समेत कई जगहों पर इनके द्वारा शुद्ध जल आपूर्ति की जाती है l इतना ही नहीं इनके द्वारा पड़ोसी जिला सरायकेला- खरसावां के आदित्यपुर क्षेत्र में भी शुद्ध पेयजल, टैंकर के मार्फत  उपलब्ध कराया जाता है  l भीषण गर्मी में पानी की समस्या झेल रहे घाघीडीह   जेल में भी इन के टैंकर से उपयोग के लिए  पानी उपलब्ध  कराया गया l

बर्मा माइंस स्थित हिंद  कुष्ठ आश्रम  अस्पताल में प्रतिमाह राजकुमार सिंह के द्वारा राशन यथार्थ अनाज, तेल,दाल, रिफाइन,आटा,चावल, सर्फ,साबुन इत्यादि उपलब्ध कराया जाता हैl

छठ व्रत धारियों के लिए छठ के दौरान छठ घाटों की साफ-सफाई एवं कृत्रिम तालाब का निर्माण एवं अन्य सुविधा व्रत धारियों को इनके द्वारा उपलब्ध कराई जाती है l

 

Share on Social Media