Crime NewsFeaturedNational NewsSlider

Helicopter Crash In Nepal: हेलीकॉप्टर क्रैस में 5 की मौत, मृतकों में 4 चीनी नागरिक

Kathmandu.नेपाल में बड़ा हादसा हुआ है. हेलीकॉप्टर दुर्घटना काठमांडू और नुवाकोट जिलों के बीच सीमा क्षेत्र में हुई. नुवाकोट जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि निजी एयरलाइन एयर डायनेस्टी के हेलीकॉप्टर में सवार पायलट समेत सभी पांच लोगों की इस दुर्घटना में मौत हो गई. उन्होंने बताया कि 9एन-एजेडी हेलीकॉप्टर स्थानीय समयानुसार दोहपर करीब दो बजे काठमांडू से लगभग 30 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में नुवाकोट जिले के शिवपुरी राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण (सीएएएन) के अनुसार, हेलीकॉप्टर चार चीनी यात्रियों को लेकर काठमांडू से रसुवा के स्याफ्रूबेसी क्षेत्र की ओर जा रहा था. हेलीकॉप्टर दोपहर 1:54 बजे काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुआ था. उड़ान भरने के तीन मिनट बाद ही हेलीकॉप्टर का संपर्क टूट गया. पायलट की पहचान अरुण मल्ला के रूप में हुई है. हेलीकॉप्टर में एक महिला समेत चार चीनी नागरिक सवार थे. इससे पहले, 24 जुलाई को त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सौर्य एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में विमान में सवार 18 लोगों की मौत हो गई थी और विमान का कैप्टन ही बचा था.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now