

Giridih.झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के विधानसभा क्षेत्र में थे. उन्होंने गांडेय विधानसभा क्षेत्र से झारखंड के 13.06 लाख लाभुकों के बीच 639.16 करोड़ रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया. हेमंत सोरेन हेलीकॉप्टर से 2:15 बजे गांडेय प्रखंड के कैलुडीह मैदान में उतरे. 2:22 बजे वह मंच पर पहुंचे. मंच पर चढ़ने से पहले वहां मौजूद लोगों के बीच कल्पना सोरेन और हेमंत सोरेन ने पुष्पवर्षा की.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोग सुबह 10 बजे से ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने लगे थे. झामुमो के कार्यकर्ता और समर्थक पोस्टर और बैनर के साथ पहुंच रहे थे. चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात किया गया था. हेमंत सोरेन ने गांडेय प्रखंड के कैलुडीह मैदान में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में परिसंपत्तियों का वितरण किया. गिरिडीह और धनबाद के 13 लाख से अधिक लाभुकों को परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.

