Hero Maverick: भारत में लॉन्च हुई हीरो मावरिक 440 को पिछले साल लांच किया गया था। भारत के अन्दर 440cc सेगमेंट में यह सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक है। इसका लुक ऐसा है की आप देखते ही प्रभावित हो जायेंगे। इसकी एक्स-शोरूम कीमत मात्र 1.99 लाख रुपये – 2.24 लाख रुपये तक जाती है। यह बाइक बेस, मिड और टॉप वैरिएंट में उपलब्ध है।
यह बाइक आपको एक कलर आर्कटिक व्हाइट में आपको मिल जाती है। इसके टॉप मॉडल में आपको फैंटम ब्लैक और एनिग्मा ब्लैक कलर ऑप्शन मिल जाते है। बेस वैरिएंट में आपको कनेक्टिविटी फीचर्स कम मिलते है, मिड और टॉप वैरिएंट में ज्यादा फीचर्स मिलते है। आइये जानते है इस बाइक के फीचर्स और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में
Hero Maverick Features
यह बाइक स्टाइलिश स्पोर्ट्स बाइक है जिसमे फुल डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिल जाता है। इसमें आपको स्पीड, फ्यूल लेवल, गियर पोजिशन, और टेकोमीटर, ओडोमीटर व ट्रिपमीटर की जानकारी इसमें मिल जाती है। इसके साथ ही इस डिस्प्ले में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट, फोन बैटरी इंडिकेटर और रिमोट ट्रेकिंग जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते है।
इसके डिजाईन फीचर्स में आपको एलईडी प्रोजेक्टर हडलाइट, राउंड एलईडी इंडिकेटर, सिंगल पीस सीट, एलईडी टेललाइट जैसे फीचर्स देखने को मिलते है ।
Hero Maverick Engine and Transmission
इस बाइक में आपको 440सीसी एयर/ऑयल-कूल्ड 2-वॉल्व सिंगल सिलेंडर इंजन मिल जाता है। यह बाइक 6000 RPM पर 27 PS का पॉवर जनरेट करती है, साथ ही 4000 RPM पर 36 NM का पिक टॉर्क जनरेट करती है। इस गाड़ी में 13.5 लीटर फ्यूल टैंक मिल जाता है, जिसकी वजह से लंबी दूरी के लिए परफेक्ट है।
Hero Maverick Suspension Breaks
यह गाड़ी ट्रेलिस फ्रेम पर बनी हुई है जिसमे आगे की तरफ 43 मिलीमीटर टेलिस्कॉपिक फॉर्क सस्पेंशन और पीछे की साइड ट्विन शॉर्क एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए गए है। ब्रेकिंग सिस्टम के लिए ड्यूल डिस्क ब्रेक इसमें मिल जाता है।
Hero Maverick Rivals
हीरो मावरिक 440 का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, जावा 42 जैसी गाड़ियों से होने वाला है। हालाँकि इन गाड़ियों का प्राइस कम्पेयर किया जाए तो Hero Maverick बाजी मार जाती है।
Also Read :
- PMV Eas E Booking: देश में जल्द लॉन्च होगी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, कीमत होगी 5 लाख से भी कम
- Oben Electric EV Rorr: 200+ KM की रेंज और धांसू फीचर्स, शुरू हो गई इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की डिलीवरी, जाने कीमत और फीचर्स
- Mahindra XUV 400 EV: एक चार्ज में 456KM की रेंज देती है ये धांसू कार, फीचर्स ऐसे की देखते ही हो जायेंगे लट्टू