आदित्यपुर में होल्डिंग टैक्स वृद्धि के खिलाफ भाजपाइयों ने निकाली आक्रोश रैली, नगर निगम कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान भाजपा समर्थित मेयर एवं डिप्टी मेयर और अपर नगर आयुक्त रहे नदारद
भारतीय जनता पार्टी, आदित्यपुर और आरआईटी मंडल ने संयुक्त रूप से सोमवार को नगर निगम कार्यालय आदित्यपुर का घेराव कर प्रदर्शन किया. एस टाइप चौक से आक्रोश रैली निकाल कर भाजपाइ नगर निगम कार्यालय पहुंचे और गेट पर प्रदर्शन किया.आक्रोश रैली में शामिल भाजपाइयों ने गेट में ताला बंद देख गेट को तोड़ने का प्रयास करने लगे. लेकिन कुछ देर बाद गेट को खोल दिया गया. इसके बाद सिटी मैनेजर सौरभ वर्मा को ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान मेयर, डिप्टी मेयर और अपर नगर आयुक्त नदारद थे.भाजपाइयों ने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा होल्डिंग टैक्स में 20 से 40 फीसदी वृद्धि की गई है जो आम जनता पर एक बोझ है. इसके अलावा क्षेत्र की जनता पानी की समस्या से जूझ रही है, आम लोगों को कागजी कार्रवाई के पूर्ण रूप से फुलफिल नहीं करने के नाम पर बोरिंग कराने का परमिशन नहीं दिया जा रहा है. परमिशन के नाम पर घूस लिया जा रहा है. सड़कें चलने फिरने लायक नहीं है. इन्हीं समस्याओं को लेकर का आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।
चिर निद्रा में सोए भाजपाई जागे
झारखंड सरकार द्वारा होल्डिंग टैक्स में बेतहाशा वृद्धि को लेकर राज्य भर में भाजपा द्वारा विरोध और प्रदर्शन किया जा रहा है ,भाजपा द्वारा तकरीबन सभी जिलों में होल्डिंग टैक्स के प्रति विरोध जताया जा चुका है। लेकिन सरायकेला जिला कमेटी और आदित्यपुर में भाजपाई शायद चिर निद्रा में सोए थे, विगत दिनों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश भी इसी आंदोलन के कड़ी में आदित्यपुर पहुंचे थे, लेकिन वे नगर निगम कार्यालय ना पहुंचकर आकाशवाणी चौक पर ही धरना और विरोध किया था।
एके मिश्र