

Jamshedpur. जमशेदपुर समेत झारखंड में गर्मी और उमस से लोग का हाल बेहाल हैं. मौसम विभाग ने 10 जून के बाद राज्य के अलग- अलग हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. विभाग के अनुसार 10 से 13 जून तक गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और 30-40 किमी की रफ्तार से तेज हवा चलने की आशंका है. वहीं 14 जून को राज्य के अधिकांश स्थानों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है. पिछले 24 घंटे के दौरान गर्मी और उमस से लोग व्याकुल रहे. रांची में अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री, जमशेदपुर में 37.8, डालटेनगंज में 40.1, बोकारो में 37.5 और चाईबासा में तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

