
Dubai. आइसीसी अवॉर्ड में सोमवार को भारत का दबदबा देखने को मिला. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) का साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर चुना गया, तो स्मृति मंधाना 2024 की सर्वश्रेष्ठ महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चुनी गयीं. बुमराह ने 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था और घरेलू और विदेशी दोनों परिस्थितियों में खूब विकेट चटकाये थे. वहीं मंधाना 2024 में चार शतक जड़ने में सफल रही थीं.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अवॉर्ड जीतनेवाले सभी खिलाड़ियों का बधाई दी है. साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की भी कामना की है. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई को पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ द इयर चुना गया है.
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को घरेलू और विदेशी दोनों परिस्थितियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और 2024 में 13 मैच में 71 विकेट चटकाने के लिए सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर चुना गया. बुमराह ने पीठ की चोट से उबरने के बाद 2023 के अंतिम हिस्से में वापसी की. इस 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 2024 में 14.92 की बेहतरीन औसत से विकेट चटकाए और इस दौरान कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.
आईसीसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘बुमराह 2024 में दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे जिन्होंने घरेलू और विदेशी दोनों ही परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन किया और आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की उम्मीद बरकरार रखने में उन्होंने अहम योगदान दिया.
