Breaking NewsFeatured

सरायकेला-खरसावां जिला के राजनगर थाना क्षेत्र के बनकटी गांव में फल फूल रहा है अवैध महुआ शराब कारोबार !      

सरायकेला-खरसावां जिला के राजनगर थाना क्षेत्र के बनकटी गांव में फल फूल रहा है अवैध महुआ शराब कारोबार l            इसकी सूचना राजनगर के थाना प्रभारी को दिया गया । जिसके आलोक में राजनगर थाना प्रभारी शंभू शरण दास द्वारा दिए गए सूचना पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई और आरोप लगाए गए कारोबार करने वाले व्यक्तियों के यहां जांच पड़ताल की गई। संवाददाता ने राजनगर थाना प्रभारी से मामले की जानकारी के लिए संपर्क किया तो थाना प्रभारी ने संवाददाता को बताया कि जांच पड़ताल के दौरान वहां कुछ भी नहीं मिला । पूर्व में इस तरह के कारोबार को लेकर पूछताछ करने वाले व्यक्तियों पर मामला दर्ज। लेकिन वर्तमान में अभी कोई चीज बरामद नहीं हुआ। वही प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को इसकी सूचना दिए जाने के बाद भी कुछ कार्रवाई नही किया जा रहा है। जिसके कारण शराब कारोबारी मालामाल हो रहे है। वैसे ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने पर पुलिस के द्वारा आने से पहले ही शराब कारोबारी को सतर्क कर दिया जा रहा है। राजनगर थाना बनकटी गांव आकर अवैध कारोबार करने का आरोप लगे व्यक्तियों से बात कर के वापस चल गई। वैसे सरायकेला -खरसावां जिले में अवैध कारोबार को लेकर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अर्शी सख्त और कड़े तेवर अपनाए हुए हैं। हर क्षेत्रों में अवैध कारोबार पर करवाई हेतु अभियान चलाया जा रहा है। परंतु अब देखना यह है कि राज नगर थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध महुआ शराब की बिक्री पर उठ रहे सवालो के आरोप प्रत्यारोप के बीच वरीय अधिकारी अभियान चलाकर करवाई कर मामले का पर्दाफाश करते हैं या यूं ही आरोप-प्रत्यारोप के बीच कारोबारी मालो माल होते रहेंगे।
ए के मिश्र।

Share on Social Media