Breaking NewsJamshedpur NewsNational NewsSlider

Tata Steel Chess: टाटा स्टील शतरंज के दूसरे दौर में वर्ल्ड चैंपियन गुकेश और एरिगेसी ने ड्रॉ खेला, प्रज्ञानानंदा ने दर्ज की जीत

Wizk on g.भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने हमवतन पी हरिकृष्णा को हराया जबकि अर्जुन एरिगेसी ने 87वें टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दौर में ड्रॉ खेला. इससे पहले विश्व चैम्पियन डी गुकेश ने रूसी मूल के ब्लादीमिर फेडोसीव से ड्रॉ खेला था जबकि लियोन ल्यूक मेंडोसा को उजबेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव ने हराया. 19 वर्ष के प्रज्ञानानंदा ने डिफेंस और जवाबी हमलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हरिकृष्णा को मात दी. वहीं हरिकृष्णा टुकड़ों में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद लय कायम नहीं रख सके.

एरिगेसी ने पहले दौर में गुकेश को हराने के करीब पहुंचे स्थानीय खिलाड़ी अनीश गिरि से ड्रॉ खेला.फेबियानो कारूआना ने नीदरलेंड के जोर्डन वान फोरीस्ट को मात दी. चैलेंजर वर्ग में आर वैशाली ने चीन की 14 वर्ष की मियाओइ लू से अंक बांटे. दिव्या देशमुख ने चेक गणराज्य की शीर्ष वरीयता प्राप्त एंगुयेन थाइ वान डैम से ड्रॉ खेला.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now