Jamshedpur. एक्सएलआरआइ के टाटा ऑडिटोरियम में श्रीनाथ यूनिवर्सिटी के नव नामांकित बच्चों के स्वागत के लिए. शुक्रवार को इंडक्शन मीट शंखनाद 2024 का आयोजन किया गया. उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 12वीं वह क्लास होता है, जिसके बाद करियर आकार लेने लगता है. इससे पहले ही करियर किस दिशा में बनायी जाए, उसे लेकर प्लानिंग होने लगती है.
12 वीं के बाद भटकाव भी खूब आते हैं. लेकिन उस वक्त और अधिक खुद को संयमित और अनुशासित रखने की जरूरत है. इससे पूर्व उन्होंने श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुखदेव महतो, संस्थापक शंभू महतो, संध्या महतो , कुलपति एस.एन. सिंह के अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद कोल्हान के आरटीए दिनेश रंजन समेत अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. विश्वविद्यालय के पहली पत्रिका श्रीवाणी का लोकार्पण भी किया गया.