Jamshedpur. जमशेदपुर वन प्रमंडल और हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में 23 फरवरी को घाटशिला के मऊभंडार में Run for One (मैराथन) का आयोजन होगा. सोमवार को सोनारी स्थित वन भवन में इसका पोस्टर लॉन्च किया. डीएफओ सबा आलम अंसारी ने जानकारी दी कि पोस्टर में दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर इच्छुक लोग मैराथन में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके अलावा वन विभाग की वेबसाइट पर भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है. यह आयोजन ग्रामीणों में वन संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया जा रहा है. इस दौड़ में सैकड़ों लोग वन और वन्य जीवों के संरक्षण का संदेश देते हुए भाग लेंगे.

मौके पर आरसीसीएफ स्मिता पंकज, डीएफओ सबा आलम अंसारी और घाटशिला के रेंजर विमद कुमार मौजूद थे. आरसीसीएफ ने बताया कि यह मैराथन मऊभंडार स्थित एचसीएल फुटबॉल ग्राउंड से सुरदा क्रॉसिंग तक करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर आयोजित की जाएगी. दौड़ सुबह 6 बजे शुरू होगी, जिसमें 13 साल और उससे ऊपर के लोग भाग ले सकेंगे. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को वन और वन्य जीवों के संरक्षण के बारे में जागरूक करना है.
