

Ranchi. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने झारखंड दौरे पर आयीं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे उन्हें बीजेपी नेता के रूप में नहीं, बल्कि टीवी सीरियल की हीरोइन के रूप में देखते हैं. इसमें आपकी भूमिका शानदार रही है. स्क्रिप्ट पढ़ने और संवाद अदायगी में आपकी महारत को सलाम है, लेकिन झारखंड की धरती पर बीजेपी सरकार की झूठी स्क्रिप्ट दोहराने की जरूरत नहीं है. यह धरती संघर्ष और हक की आवाज की धरती है. यहां अभिनय नहीं, हकीकत की बात होती है. ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर देश की भोली-भाली जनता को बेवकूफ बनाना बंद कीजिए.

मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि जब देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी और सामाजिक नफरत से त्रस्त है, तब आप लोग ‘राष्ट्रवाद’ के नाम पर भ्रम फैला रहे हैं और उत्सव मना रहे हैं. यह घोर विडंबना है.
झारखंड के मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने स्मृति ईरानी से कहा कि आप झारखंड से वापस जाइए. अपने नेताओं से कहिए कि अमेरिका से बात करें, अपने नागरिकों की रक्षा करें, उन्हें वापस भारत लाएं. फिर आइए झारखंड और कीजिए प्रेस कॉन्फ्रेंस. इस समय झारखंड को आपकी स्क्रिप्टेड उपस्थिति की जरूरत नहीं है.
